Blast in Golden Temple: पंजाब में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर इलाके में एक बार फिर से धमाका हुआ है. जानकारी के मुताबिक स्वर्ण मंदिर के पास धमाके जैसी तेज आवाज सुनाई देने के बाद श्री गुरु रामदास जी निवास भवन के बाहर पुलिस ने संदिग्धों को घेरा है. अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने बताया कि उन्हें रात में 12:15 बजे के आसपास जानकारी मिली की एक धमाके जैसी भारी आवाज़ सुनाई दी है शायद फिर से धमाका हुआ है. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं, जांच जारी है.
बता दें कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर इलाके में एक के बाद एक सिलसिलेवार धमाके हो रहे है. पहले हुए 2 धमाकों के बाद 2 धमाकों के बाद इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) अलर्ट हो गई है.
यहां भी क्लिक करें: UP Fire Incident: मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 5 लोगों की झुलसकर मौत