उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर धार्मिक स्थलों (Religious places) पर लगे अवैध लाउडस्पीकर (loudspeaker) के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. धार्मिक स्थलों से अब तक करीब 6,031 लाउडस्पीकर हटाए (Loudspeakers Removed) गए हैं और करीब 29,674 लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक के अनुसार कम कराई गई है. बता दें कि लाउडस्पीकर को हटाने और उसकी आवाज कम करने को लेकर 30 अप्रैल तक की डेडलाइन दी गई है.
आकड़ों के मुताबकि, आगरा जोन में 30 लाउडस्पीकर हटाए गए, जबकि 905 की आवाज धीमी कराई गई. मेरठ जोन (Meerut Zone) में 1215 लाउडस्पीकर हटाए गए और 5976 की आवाज कम कराई गई. इसी तरह लखनऊ जोन (Lucknow Zone) में 6400 लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कराई गई, जबकि 912 हटाए गए. वहीं, कानपुर जोन (Kanpur Zone) और प्रयागराज में 349 और 1 लाउडस्पीकर हटाए गए, जबकि दोनों जगहों पर हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर की आवाज धीमी की गई.
लाउडस्पीकरों के संबंध में हाईकोर्ट (High Court) के आदेशों को भी ध्यान में रखा जा रहा हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की तरफ से पिछले हफ्ते वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए दिशा निर्देशों के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है. सीएम योगी ने कहा था कि हर किसी को अपनी-अपनी धार्मिक आस्था के हिसाब से पूजा और इबादत करने की आजादी है, लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए, ताकि दूसरे लोगों को कोई परेशानी न हो.