पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी (LPG) से लेकर कॉमर्शियल सिलेंडर तक के नए रेट आज जारी कर दी हैं. नए रेट के मुताबिक एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) आज से दिल्ली में 25.50 रुपये, कोलकाता में 36.50 रुपये और मुंबई में 35.50 रुपये सस्ता हो गया है. दरअसल यह बदलाव 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है. सितंबर में भी यह 100 रुपये तक सस्ता हुआ था
ये भी देखे:भारत में नए युग की शुरुआत, 5जी सर्विसेस पीएम ने किया लॉन्च
बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता
इंडियन ऑयल (indian oil)के मुताबिक 19 किलो गैस वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder)1 अक्टूबर यानी आज से दिल्ली में 1859.50 रुपये, कोलकाता में 1959 रुपये, मुंबई में 1811.50 रुपये और चेन्नई में 2009.50 रुपये में मिलेगा. जबकि, 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है. 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.कमर्शियल गैस सिलेंडर (commercial gas cylinder) की कीमत में कमी होने से बाहर खाना-पीना सस्ता हो सकता है. होटल, रेस्त्रां और ढाबों में इसका इस्तेमाल होता है.
ये भी पढ़े:PM Modi ने जनसभा को नहीं किया संबोधित, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान