Uttar Pradesh: राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट (Lucknow Airport) को बम से उड़ाने की धमकी ने यूपी पुलिस (UP Police) के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं. एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी डायल 112 पर कॉल कर दी गई है. यह धमकी किसने दी, यह तो अभी साफ नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह किसी शरारती तत्व की हरकत है
यूपी पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
हालांकि इस मामले में यूपी पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान पता चला कि पकड़ा गया संदिग्ध की मानसिक स्थिति सही नहीं है. गौरतलब है कि देशभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही है. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. सड़क से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक हर संभावित तरीके व एंगल से चेकिंग शुरू कर दी गई है.