Lucknow Metro: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो स्टेशन (metro station) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद से लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशन पर सुरक्षा- व्यवस्था बढ़ा (administration alert) दी गई है. बता दें शुक्रवार 7 जुलाई को देर रात पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर ये धमकी भरी सूचना मिली. जिसके बाद चारबाग से लेकर हजरतगंज ( Hazratganj Metro Station) तक पुलिस की टीमों को दुरुस्त कर दिया है. बता दें एक फोन कॉल के जरिये ये धमकी दी गई है. इस सम्बन्ध में लखनऊ पुलिस ने जानकारी दी है कि धमकी देने वाले शख्स का मोबाइल अब बंद आ रहा है. इसके साथ ही सभी स्टेशनो पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं.
लखनऊ पुलिस को शुक्रवार रात करीब 10 बजे ये धमकी भरी सूचना मिली थी. जिसमें कहा गया था कि रात करीब 11 :40 बजे बम फट जाएगा. धमकी के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन- फानन में पुलिस की टीम डॉग स्कवाड सहित हजरतगंज स्टेशन पहुंची. 12 बजे तक सर्च अभियान जारी रहा. मेट्रो पर तलाशी कड़ी कर दी गई. फिलहाल आगे की जांच जारी है.