लखनऊ में BBD (Babu Banarsi Das) की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में छात्रा के दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, चिनहट के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में बुधवार आधी रात शराब पार्टी हुई. पुलिस के मुताबिक, पार्टी के दौरान गोली चली, जो सीधे छात्रा निष्ठा के सीने में लगी.
उसके दोस्त लोहिया अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि किचन में खाने के सामान और शराब की बोतलें मिली हैं, जिससे लग रहा है कि यहां पर पार्टी हुई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी आदित्य पाठक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 साल की निष्ठा B.Com ऑनर्स की छात्रा थी. निष्ठा के पिता संतोष तिवारी ने धोखे से नहीं, बल्कि जान बूझकर बेटी की हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया है. उन्होंने पुलिस से मामले की गहनता से जांच की मांग भी की है.