लखनऊ (Lucknow) में PUBG खेलने से मना करने पर कथित तौर पर मां की हत्या (Lucknow Murder Case) करने के मामले में नया ऐंगल सामने आया है. अब इस केस में एक शख्स का नाम भी सामने आ रहा है. आरोपी नाबालिग बेटे ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि एक शख्स मृतक महिला के घर आया-जाया करता था. आरोपी बेटे को उसका अपने घर आना बिल्कुल पसंद नहीं था. इसी बात पर मां-बेटे की कई बार कहासुनी भी हुई.
Live Updates in Hindi: जानें, देश-दुनिया की अहम खबरें
'पिता से की शिकायत तो मां ने पीटा'
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने शख्स के घर आने की शिकायत अपने पिता से भी की थी, जिसके बाद मां ने उसे बहुत पीटा था. ऐसे में पुलिस को शक है कि इस केस में तीसरे शख्स की एंट्री भी बड़ा कारण हो सकती है. अब तीसरे शख्स की भूमिका को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. हालांकि ये भी साफ नहीं है कि तीसरे शख्स वाला पहलू सही है या नहीं.
ऐसे हुआ हत्या का खुलासा
ये पूरा मामला लखनऊ के PGI इलाके में का है. जहां 16 साल के लड़के ने मोबाइल (Mobile) पर गेम खेलने से रोकने पर मां की गोली मारकर हत्या (killed his mother) कर दी. पुलिस के मुताबिक मंगलवार को शव की दुर्गंध बढ़ने पर लड़के ने कोलकाता में अपने पिता को फोन कर हत्या की जानकारी दी. बेटे ने आरोप लगाया कि बिजली मिस्त्री ने मम्मी को मार दिया है. पापा ये सुनकर घबरा गए. उन्होंने तुरंत लखनऊ में अपने साले को घर जाने को कहा. साधना का भाई घर आया. लाश देखी और पुलिस को फोन किया. आरोपी लड़के के पिता आर्मी ऑफिसर हैं. शुरुआत में लड़का पुलिस को ये कहकर गुमराह करने लगा कि घर में मिस्त्री आया था और उसी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया लेकिन थोड़ी ही देर में हत्या का सच सामने आ गया और पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया.
Sidhu MooseWala Murder: लॉरेंस बिश्नोई ही निकला हत्या का मास्टरमाइंड, दिल्ली पुलिस का खुलासा