उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दुबग्गा थाना क्षेत्र एक युवती की छत से गिरने से मौत हो गई. युवती के परिवारवालों ने सूफियान (Sufiyan) नाम के युवक पर छत से जबरदस्ती फेंकने का आरोप लगाया है. उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी युवक फिलहाल फरार बताया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले को लव जेहाद (Love Jihad) से जोड़कर देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Sting operation: बिलासपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अवैध वसूली, जेब गर्म किए बिना नहीं होता इलाज
हालांकि हादसे के बाद परिवार वाले युवकी को लेकर पहुचे ट्रामा सेंटर (Trauma Center) पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवती के परिवारवालों का कहना है कि आरोपी पिछले काफी समय से उनकी बेटी को तंग कर रहा था और उसका वीडियो होने की बात कहकर धर्मपरिवर्तन कर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था. वहीं लड़की की मौत की खबर मिलते ही परिजन हंगामा करने लगे.
इसे भी पढ़ें: UP News: वोटरों को लुभाने के लिए बंटवा दिए दो ट्रक मुर्गे, वायरल हुआ Video
पुलिस के मुताबिक डूडा कॉलोनी (Duda Colony) में एक बच्ची अपने परिवार के साथ रहती थी, इनका किसी कारणवश डूडा कॉलोनी में ही रहने वाले दूसरे परिवार से विवाद हुआ और छत से गिरने से युवती की मौत हो गई है. पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.