Lucknow News: कोलकाता से अमृतसर जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में बिहार के किऊल से सवार एक दंपत्ति ने एक TTE पर पेशाब करने का आरोप लगाया. शिकायत के बाद TTE को गिरफ्तार कर लिया गया.
TTE बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है और सहारनपुर में रेलवे के TTE के रूप में कार्यरत है. घटना के वक्त वह ड्यूटी पर नहीं था. आरोप है कि उसने नशे में ये हरकत की.
राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) लखनऊ के इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने बताया कि राजेश नाम के यात्री ने शिकायत की कि वह और उसकी पत्नी अकाल तख्त एक्सप्रेस के डिब्बा ए 1 की सीट संख्या 31 व 32 पर बिहार के किऊल से अमृतसर जा रहे थे. शिकायतकर्ता के अनुसार 13 मार्च की देर रात करीब साढ़े बारह बजे मुन्ना कुमार नाम के शख्स ने उनकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया.
मामले के बाद कार्रवाई करते हुए शख्स को अरेस्ट किया गया. आरोपी को ज्युडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. उसे TTE की नौकरी से भी टर्मिनेट कर दिया गया है.
ये भी देखें- Bengaluru: बेंगलुरु के SMVT रेलवे स्टेशन पर ड्रम में मिली महिला की सड़ी-गली लाश, सीसीटीवी में दिखा आरोपी