UP News: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां आशियाना में एक फूड डिलीवरी ब्वॉय (Food Delivery Boy) से जाति पूछकर उससे खाना लेने से मना कर दिया गया. विरोध करने पर पहले उसके मुंह पर तम्बाकू थूक दिया, फिर उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. उसकी बाइक छीन ली. किसी तरह वह वहां से बचकर भागा. मीडिया के मुताबिक रिपोर्ट के मुताबिक किला मोहम्मदी में रहने वाला विनीत कुमार रावत फूड डिलीवरी का काम करता है.
शनिवार देर रात वह सेक्टर-एच से अजय सिंह के नाम से डिलीवरी ऑर्डर लेकर गया था. विनीत के मुताबिक जैसे ही वह ऑर्डर लेकर पहुंचा तो एक व्यक्ति घर से बाहर आया. उसने डिलीवरी ब्वॉय का नाम पूछा. नाम बताते ही उसने आर्डर लेने से मना कर दिया और कहा कि दलित के हाथ से खाने का सामान नहीं लेंगे. इस पर विनीत ने उनसे आर्डर कैंसिल करने को कहा.
इससे नाराज होकर उस व्यक्ति ने विनीत के ऊपर तंबाकू थूक दिया. विरोध करने पर आरोपित व्यक्ति गालियां देने लगा. कुछ देर में ही उसके कई साथी डंडा व रॉड लेकर आ गए. विनीत ने बताया कि उसने बचने के लिए शोर मचाया तो वहां आए एक दर्जन लोगों ने उसे घेर कर पीट दिया. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की बाइक दिलवाई. इस मामले में रविवार को पुलिस ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: रियल 'सिंघम' ने हथियार से लैस हमलावर को फिल्मी स्टाइल में दबोचा, देखिए वीडियो