Ludhiana Court Blast: पंजाब के लुधियाना का कोर्ट परिसर गुरुवार को धमाके से दहल गया. यहां हुए ब्लास्ट में कम से कम एक मौत हुई है जबकि करीबन 5 लोग घायल हैं. कुछ रिपोर्ट्स में मौत की संख्या दो भी बताई जा रही है.
धमाके के बाद कोर्ट परिसर में चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. धमाके के बाद वकील वहां से लोगों को निकालते नजर आए. बताया जा रहा है कि कोर्ट में वकीलों की हड़ताल चल रही थी, इसलिए वहां ज्यादा भीड़ नहीं थी जिस वजह से बड़ा हादसा टल गया.
फिलहाल धमाका कैसे हुआ ये साफ नहीं है, क्या ये आतंकी हमला था ये भी अभी क्लीयर नहीं है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसे साजिश करार दिया है. तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इसे साजिश बताया है. सिद्धू बोले कि ऐसा वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए किया जा रहा है. धमाके के बाद NIA और NSG की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं.
लुधियाना में धमाके के बाद पूरे पंजाब में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. नेशनल बम डेटा सेंटर की टीम भी लुधियाना भेजी जा रही है.