पंजाब के लुधियाना में दर्दनाक गैस लीक हादसे (Ludhiana Gas Leak) को लेकर बड़ी खबर आई है. इसके मुताबिक गैस का रिसाव ऑक्सीजन की कंपनी से नहीं (Not the factory) बल्कि नजदीक के एक किराना की दुकान (grocery store) से हुआ है. इस हादसे में 4 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, पहले जानकारी मिली थी कि बंद पड़ी फैक्टरी में गैस का रिसाव हुआ, जिससे इलाके में तबाही मच गई. लेकिन प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि किराना की दुकान से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था जिससे लोग बेसुध हो गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
गैस के रिसाव से अब और नुकसान न हो इसके लिए पुलिस ने आसपास के 300 मीटर के इलाके को खाली करा दिया है. इसके साथ ही गैस का रिसाव बंद करने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों और फायर ब्रिगेड के मुताबिक एक किराना दुकान से गैस रिसाव कैसे हुआ? गैस कौन-सी थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि अमोनिया गैस ही लीक हुई है. जिस दुकान से ये गैस लीक हुई, उस दुकान का संचालक बेहोश हो गया. दुकान के पास एक क्लीनिक शॉप भी है और आसपास कई परिवार रहते हैं जो बेहोश हो गए. इनमें से कई लोगों की मौत हुई है. इनके शरीर नीले पड़ गए हैं. घटना की सूचना पर क्षेत्र की विधायक रजिंदर कौर छीना भी मौके पर पहुंची. उन्होंने कहा कि गैस लीक प्रकरण मामले की जांच होगी. फिलहाल लोगों की जान बचाने के लिए काम किया जा रहा है. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.