दीप सिद्धू का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को लुधियाना लाया गया. श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में प्रशंसक और समर्थक जमा हो गए. खबर है कि भीड़ में से कई लोगों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए. दीप सिद्धू के चाहने वालों ने उनके पक्ष में जोरदार नारेबाजी भी की. लोग अभिनेता-कार्यकर्ता की तख्तियां लिए हुए और 'दीप सिद्धू अमर रहें' के नारे लगाते देखे गए. दीप सिद्धू की अंतिम झलक पाने के लिए लोग धक्कामुक्की भी करते हुए देखा गया. उनके परिजनों और दोस्तों ने इस हादसे को साजिश करार दिया है.
दरअसल दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई. हरियाणा के कुंडली थानाक्षेत्र के अंतर्गत ये हादसा रात करीब 9.30 बजे हुआ. जिस समय यह हादसा हुआ उनके साथ महिला दोस्त रीना राय भी थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और वो खतरे से बाहर हैं.
बता दें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किला में हिंसा हुई थी. इस मामले में सिद्धू को पिछले साल 9 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. जमानत पर रिहा होने से पहले सिद्धू करीब दो महीने तक जेल में रहा था.