Lulu Mall Lucknow: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के हाथों उद्धाटन के बाद से ही लखनऊ का लुलु मॉल (LuLu Mall) सुर्खियों में है. शहीद पथ से सटे करीब 11 एकड़ में फैला लुलु मॉल पहले अपनी भव्यता के लिए चर्चा के केंद्र में था, तो अब नमाज पढ़ने को लेकर ये मॉल विवादों में है. करीब 2 हजार करोड़ की लागत से बना लुलु मॉल देश का सबसे बड़ा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (Shopping Complex) है. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर इसका नाम लुलु मॉल क्यों पड़ा और इसका शाब्दिक अर्थ क्या है ?
इसे भी पढ़ें : Delhi news: दिल्ली के अलीपुर में निर्माणाधीन गोदाम की दीवार गिरी, 6 मजदूरों की दबकर मौत
दरअसल लुलु ग्रुप इंटरनेशनल (LuLu Group International) एक मल्टिनेशनल कंपनी (Multinational Company) है. इसका मुख्यालय (Headquarter) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी (Abu Dhabi) में स्थित है. इसके मालिक का नाम एमए युसूफ अली (MA Yusuf Ali) है, जो भारतीय मूल के हैं. मूल रूप से केरल (Kerela) के त्रिशूर (Thrissur) के रहने वाले युसूफ अली ने साल 2000 में लुलु हाइपरमार्केट ग्रुप (Lulu Hypermarket Group) की शुरुआत की थी. इस ग्रुप ने अपना पहला सुपरमार्केट (Super Market) अबू धाबी में खोला था. इस ग्रुप का सालाना टर्नओवर करीब 8 अरब डॉलर है. अगर यूसुफ अली की कुल संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास करीब 4.7 अरब डॉलर की संपत्ति है. ग्लोबल फोर्ब्स (Global Forbes) की रिच लिस्ट (Rich List) में यूसुफ अली को 589वें नंबर पर रखा गया है.
इसे भी पढ़ें : Lady Teacher Suicide: मैं बेवफा नहीं हूं... पति को सच बताकर फंदे से झूली लेडी टीचर
इसका ग्रुप का कारोबार सबसे ज्यादा अरब देशों (Arab countries) में खासकर संयुक्त अरब अमीरात में फैला है. हालांकि अमेरिका (America), यूरोप (Europe), एशिया (Asia) और मध्य-पूर्व (Middle East) समेत करीब 22 देशों में इस ग्रुप का कारोबार है. अगर भारत की बात की जाए तो इस ग्रुप ने सबसे पहले कोच्चि (Kochi) में सबसे बड़ा मॉल बनाया था. इसके बाद बेंगलुरू और तिरुवनंतपुर (Bangalore and Thiruvananthapur) में सुपरमार्केट खोला गया. लुलु ग्रुप ने उत्तर भारत में सबसे पहला मॉल लखनऊ (Lucknow) में खोला है. इस ग्रुप ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार दिया हुआ है. लुलु एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ (Meaning Of Lulu) मोती (Pearl) होता है.