Lumpy Skin Disease: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोमवार को राज्य में तेजी से पैर पसार रहे लम्पी रोग (Lumpy skin disease) की स्थिति की समीक्षा के लिए अहम बैठक की है. राज्य के करीब 15 जिलों में पशुओं में लम्पी त्वचा रोग फैल गया है. फिलहाल उन्होंने इस दौरान लम्पी रोग की रोकथाम में तेजी लाने पर जोर दिया है. सीएम अशोक गहलोत ने लम्पी रोग की रोकथाम के लिए सभी जिला कलेक्टरों को जरूरत पड़ने पर बिना टेंडर के दवा खरीदने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दावा किया जा रहा है कि अभी तक 4,24,188 जानवर लम्पी त्वचा रोग के वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 18,462 जानवरों की मौत हो चुकी है.
karnataka News:सावरकर की तस्वीर को लेकर शिमोगा में भिड़े दो पक्ष , कई हिस्सों में कर्फ्यू लागू
समीक्षा बैठक के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पशुओं में फैल रहे लम्पी त्वचा रोग संक्रमण को काबू करने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है. जिसके नतीजतन राज्य में संक्रमण और मृत्यु दर में कमी आई है. उनका कहना है कि राज्य सरकार लम्पी त्वचा रोग के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है.
अशोक गहलोत ने बीमारी को लेकर अधिकारियों को जन जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं साथ ही संक्रमण से बचने के लिए गौशालाओं की साफ-सफाई, सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव, फॉगिंग की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.बता दें कि लम्पी त्वचा रोग संक्रमण का मक्खियों और मच्छरों के कारण फैल रहा है. जिससे जानवरों को बुखार आने के साथ ही शरीर की त्वचा पर गांठ बनने लगती है और इससे जानवर की मृत्यु भी हो सकती है.