देश के कई राज्यों में लंपी वायरस (Lumpy virus) पशुओं पर कहर बनकर टूट रहा है. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और गुजरात समेत 16 राज्य इस बीमारी की चमेट में हैं. देशभर में लंपी वायरल से 58 हजार से ज्यादा गायों की मौत (death of cows due to lumpi viral) हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा करीब 37 हजार मौतें अकेले राजस्थान में हुई हैं. राजस्थान लंपी वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला (Parshottam Rupala) ने बताया कि बीमारी से निपटने के लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है. जिससे सभी राज्यों के साथ समन्वय बढ़ाया जा सके.
Moose Wala Murder case: शूटर दीपक मुंडी समेत 3 आरोपी नेपाल से गिरफ्तार, लोगों ने बच्चा चोर समझा
लंपी त्वचा रोग संक्रामक बीमारी
लंपी (एलएसडी) मवेशियों में होने वाला एक संक्रामक विषाणु रोग है. यह बीमारी मक्खियों और मच्छरों की विशेष प्रजातियों से फैलती है. इससे संक्रमित होने पर मवेशियों में बुखार और त्वचा पर गांठ (Symptoms of Lumpy Virus) हो जाती है. उनकी मृत्यु भी हो सकती है. लंपी वायरस से संक्रमित पशुओं को तेज बुखार आने के साथ ही उनकी भूख कम हो जाती है. फिलहाल इस बीमारी का कोई विशेष उपचार उपलब्ध नहीं है
Bharat Jodo Yatra: क्यों सुर्खियों में है कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा'? BJP ने क्या लगाए आरोप?