आने वाले दिनों में आपको यूपी (UP) के मदरसों (Madrasas) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. दरअसल अप्रैल महीने से उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन (Uttar Pradesh Board of Madarsa Education) जुड़े मदरसों में प्राइवेट इंग्लिश मीडियम स्कूलों (Private English Medium School) की तर्ज पर एडमिशन (Admission) किए जाएंगे. यानी अगले शैक्षणिक सत्र से मदरसों में प्राइमरी स्कूल (Primary School) की तरह बच्चों का नर्सरी क्लास (Nursery) में एडमिशन लिया जाएगा. इसके बाद वो LKG और UKG क्लास में जाएगा और फिर फिर पहली क्लास में नामांकन मिलेगा. यूपी मदरसा एजुकेशन बोर्ड चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद (Dr. Iftikhar Ahmed Javed) ने बताया कि ये फैसला शिक्षकों और अभिभावकों की मांग के बाद लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: यूपी पुलिस के कोतवाल की गुंडागर्दी, किसान की मौत पर प्रदर्शन कर रहे युवक को जड़ा थप्पड़
डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि इससे मदरसे के छात्रों को धार्मिक के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी दी जा सकेगी. जाहिर है अगर ऐसा हुआ, तो उत्तर प्रदेश पहला ऐसा प्रदेश होगा, जहां मदरसों में प्री-प्राइमरी कक्षाएं संचालित होंगी.