उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई जिले (Hardoi District) में ऑनर किलिंग (Honor Killing) का मामला सामने आया है जिसका खुलासा सात महीने बाद हुआ. दरअसल, 23 वर्षीय रंजीत, एक लड़की के साथ रिलेनशिप (Relationship) में था और बाद में शादी का दबाव बनाने लगा. शादी के लिए लड़की के घरवाले राजी नहीं थे तो उसने और ज्यादा दबाव बनाने के लिए लड़की की अश्लील तस्वीरों (obscene photos) को उसके घरवालों को भेजना शुरू कर दिया.
रंजीत की इन्हीं हरकतों से परेशान होकर लड़की के घरवालों ने लड़के को रिश्ते की बात का बहाना बनाकर घर बुलाया और उसका मर्डर कर दिया. रंजीत के बड़े भाई ने पुलिस में छोटे भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट बिसरख थाने में दर्ज की और पुलिस की तफ्तीश में ऑनर किलिंग की बात खुलकर सामने आई.