मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक दिल दहला देने वाली घटना वाली सामने आई है. यहां के टीटी नगर इलाके में सीटी बजाने और भद्दे कमेंट का विरोध करने पर मनचलों ने महिला के चेहरे पर ब्लेड मार दी. इस घटना में महिला की आंख पर गंभीर चोट आई है. चेहरे से गले तक 118 टांके लगाने पड़े. घटना 9 जून की रात की थी. महिला पति के साथ बाइक पर जा रही थी. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. बता दें कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की हैं.
वहीं, 11 जून की देर रात रोशनपुरा झुग्गी निवासी मुख्य आरोपी बादशाह बेग (38) को उसके साथी अजय उर्फ़ बिट्टी सिबदे (18) के साथ पुलिस ने दबोच लिया है. जबकि तीसरा आरोपी निखिल अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है. साथ ही घटना में प्रयुक्त पेपर कटर और ऑटो भी ज़ब्त कर लिए गए हैं.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपियों ने बताया कि नौ जून की शाम को श्री पैलेस होटेल के पास ऑटो को खड़ा करने को लेकर आरोपी की फ़रियादि महिला से बहस हुई थी. महिला द्वारा रोक टोक करने को अपनी बेइज़्ज़ती मानते हुए, आरोपी बादशाह बेग ने आग बबूला होकर प्लानिंग के साथ महिला के वहां से निकलने का इंतजार किया और थोड़ी ही दूरी पर महिला के वहां से गुजरने पर पेपर कटर से वार कर उसको ज़ख़्मी कर भाग निकला.
इधर, रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने शिवाजी नगर स्थित सीमा के निवास जाकर उससे भेंट की और हालचाल पूछा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने घायल महिला को एक लाख रुपए की राशि प्रदान की. उन्होंने कहा कि सीमा का साहस सराहनीय है. उसने बदमाशों की आपत्तिजनक हरकत पर हिम्मत से उनका मुकाबला किया. राज्य शासन द्वारा सीमा का उपचार कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Prophet Controversy: बंगाल में हंगामा जारी, एक BJP नेता गिरफ्तार, शुभेंदु अधिकारी को हावड़ा जाने से रोका