Guna Incident: मध्य प्रदेश (MP) के गुना में काले हिरण के शिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में SI समेत तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. घटनास्थल से हिरणों के 4 सिर, दो हिरणों का धड़ और एक मोर पक्षी का शव बरामद हुआ है. वहीं मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को एक हाईलेवल मीटिंग की. जिसमें राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. साथ ही बताया कि उनके परिवारों को 1 करोड़ की मदद राशि दी जाएगी प्रत्येक परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इसके अलावा सीएम ने बताया कि, घटना के बाद देर से पहुंचने पर ग्वालियर के आईजी को तत्काल हटाने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि गुना के सागा बरखेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात ये वारदात हुई. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शिकारी हिरणों का शिकार करने गए हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर शिकारियों के गैंग ने हमला कर दिया, जिसमें 3 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. फिलहाल मामले में जांच और आरोपियों की तलाश जारी है.