मध्यप्रदेश के कटनी में शनिवार रात को नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाई जा रही एक अंडरग्राउंड टनल धंस गई. टनल में काम कर रहे 9 मजदूर इसमें फंस गए. इसके बाद यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 9 में से 5 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. 4 मजदूर अभी भी टनल में फंसे हुए हैं. उन्हें बचाने के लिए राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.
मजदूरों के गहराई में फंसे होने के चलते रेस्कयू ऑपरेशन में देर हो रही है. फंसे मजदूरों को निकालने के लिए शाफ्ट बनाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्लीमनाबाद में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए घायल श्रमिकों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, मीडिया रिपोर्टस से मिली जानकारी के अनुसार, कटनी जिले में बरगी से बाणसागर तक जाने वाली नर्मदा दायीं तट परियोजना की अंडरग्राउंड नहर का काम चल रहा है. जहां पर इस प्रोजेक्ट को हैदराबाद की एक प्राइवेट कंपनी बना रही है.