मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दतिया (Datia) में छह साल के बच्चे की मर्डर मिस्ट्री (Murder mistry) सुलझी तो सामने आया कि पुलिसकर्मी ने ही उसकी हत्या की थी. पुलिस ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल (head constable) रवि शर्मा ने ही बच्चे की गला घोंटकर हत्या की, खुद रवि शर्मा ने भी अपना गुनाह कबूला और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी देखें । Delhi Corona Case: दिल्ली में फिर थमी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 1000 से भी कम केस
ग्वालियर ट्रेनिंग सेंटर में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल रवि ने पूछताछ में बताया कि वह लंबे समय से डिप्रेशन में है और पंचशील नगर कॉलोनी में ड्यूटी के दौरान बच्चे द्वारा बार-बार पैसे मांगने से वो परेशान हो गया था. मना करने पर भी जब बच्चा नहीं गया तो उसने खुन्नस में आकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और शव को ग्वालियर के विवेकानंद चौराहा साइंस कॉलेज के पीछे फेंक दिया.
SP अमन सिंह राठौर के मुताबिक छह वर्षीय मयंक के परिवार वालों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस पड़ताल में जुटी ही थी कि ग्वालियर साइंस कॉलेज के पीछे एक बच्चे का शव बरामद हुआ. पुलिस मयंक के परिजनों को लेकर ग्वालियर पहुंची जहां उन्होंने शव की पहचान कर ली. पुलिस को विवेकानंद चौराहे पर लगे CCTV में भी शव फेंकने की फुटेज मिली. CCTV में कैद हुई वीडियो में एक काले रंग की WagonR गाड़ी आते-जाते दिख रही थी जो रवि शर्मा की ही थी.