मध्य प्रदेश में पुलिस जवान को लंबी मूंछें रखने के निलंबन मामले में नया मोड़ सामने आया हैं एसएएफ के जवान राकेश राणा ने मूंछों की लड़ाई जीत ली है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर रविववार को बहस छिड़ी गई जिसको लेकर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी इस मामले में डीजीपी से रिपोर्ट तलब की थी. आखिरकार एडीजी अनिल कुमार ने राणा को नौकरी ज्वाइन करने के मौखिक आदेश दिए और उसका निलंबन खत्म हो गया.
येे भी पढ़ें: Madhya Pradesh में मूंछों पर ताव देना अफसरों को नहीं आया रास, कांस्टेबल सस्पेंड
दरअसल, मध्य प्रदेश पुलिस में एसएएफ के जवान राकेश राणा ने कैप्टन अभिनंदन जैसी मूंछें रखी हुई हैं. इसे लेकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत वर्मा ने उन्हें निलंबित कर दिया था. इसके बाद राकेश राणा के मूंछ विवाद का मामला रविवार को वायरल हो गया. इसमें उन्होंने कहा भी कि वे राजपूत हैं और वह मूंछें नहीं कटवाएंगे चाहे नौकरी चली जाए. यही बात उन्होंने अपने अधिकारी से कही थी जिस पर उन्हें निलंबित होना पड़ा था.