मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में EOW की टीम ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर साइंटिस्ट (Pollution Board scientist) के घर में छापा मारा तो उनकी आंखें फटी रह गई. EOW ने जिसे महज एक जूनियर साइंटिस्ट समझा था वो 'धन कुबेर' निकला. साइंटिस्ट के घर नोटों के बंडल मिले है. EOW की छापेमारी (EOW raid) में करीब 30 लाख रुपये की नकदी और 10 लाख रुपये के गहने बरामद हुए. जिसे गिनने के लिए EOW की टीम को घंटों लग गए.
बहू है पटवारी है, हो सकती है जांच
बता दें कि EOW ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सतना क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात साइंटिस्ट सुशील कुमार मिश्रा (Scientist Sushil Kumar Mishra) के घर रविवार को छापा मारा. शुरुआती जांच में ही करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है. सुशील कुमार मिश्रा की बहू पटवारी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन तक भी जांच की आंच पहुंच सकती