मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने गुरुवार को पीएम मोदी (PM Modi) के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए महामृत्युंजय जाप किया. भोपाल के गुफा वाले मंदिर में शिवराज के साथ इस दौरान प्रदेश के कई नेता भी मौजूद रहे. मोदी की सुरक्षा और दीर्घायु की कामना करते हुए प्रदेश के अन्य तमाम मंदिरों में भी आयोजन हुए और सभी जिलों में मशाल जुलूस निकाले गए.
ये भी देखें । PM Modi's Security Breach: प्रदर्शनकारी किसान नेता का दावा- पंजाब पुलिस ने दी थी रूट की जानकारी
इससे पहले बुधवार को पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से स्पष्टीकरण मांगा है. गौरतलब है कि पंजाब में हुई इस घटना पर देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.