Madhya Pradesh Police: मध्य प्रदेश में पुलिस जवान को लंबी मूंछें रखना महंगा पड़ गया है. उसके विभाग के अधिकारियों ने सेवा शर्तों का उल्लंघन माना है. कॉन्स्टेबल को उसके विभाग ने निलंबित (suspended for indiscipline) कर दिया गया है. दरअसल कांस्टेबल ड्राइवर राकेश राणा पुलिस की मोटर ट्रांसपोर्ट विंग में चालक के पद पर तैनात हैं. विभाग ने जवान की मूंछों को सही आकार में काटने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.
शुक्रवार को जारी निलंबन आदेश रविवार को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है. सहायक महानिरीक्षक, सहकारिता धोखाधड़ी और लोक सेवा गारंटी, प्रशांत शर्मा के नाम से राकेश राणा को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: PM security breach: CM चन्नी बोले- रैली की विफलता छिपाने के लिए बना रहे छोटी सी बात का बतंगड़