Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) द्वारा डॉक्टरों को मरीजों की दी जाने वाली दवाई के पर्चे यानी प्रिस्क्रिप्शन पर 'RX’ की जगह 'श्री हरि' लिखे जाने की सलाह दिए जाने के एक दिन बाद सतना (Satna) के एक सरकारी डॉक्टर (Doctor) ने इस पर अमल शुरू कर दिया है.
कोटर के रोगी कल्याण समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सर्वेश सिंह ने मरीज का प्रिस्क्रिप्शन (prescription) 16 अक्टूबर को हिन्दी में लिखा है, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें: MBBS IN Hindi: MBBS से हुई शुरुआत, IIT, IIM की अब बारी, किताब विमोचन पर बोले शाह
दरअसल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों के एक कार्यक्रम में मजाकिया अंदाज में हंसते हुए कहा था, मध्यप्रदेश में गांव-गांव में डॉक्टर की जरूरत है, हिंदी में लिखेंगे, इसमें क्या दिक्कत है? दवाई का नाम क्रोसिन लिखना है तो क्रोसिन हिंदी में भी लिखा जा सकता है. उसमें क्या दिक्कत है? ऊपर श्री हरि लिखो...... और क्रोसिन लिख दो. RX की जगह पर श्री हरि.
यह भी पढ़ें: MBBS In Hindi: अब हिंदी भाषी भी बन सकेंगे MBBS, CM शिवराज का सुझाव- दवा से पहले पर्चे पर लिखो श्री हरि
बता दें केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 16 अक्टूबर को ही मध्यप्रदेश में देश में पहली बार हिंदी में MBBS के पाठ्यक्रम की शुरूआत की है. इसके अलावा, शाह ने इसी दिन हिंदी में चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत MBBS फस्ट ईयर की 3 हिंदी किताबों का विमोचन भी किया.