मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli District) से एक हैरान करने वाला वीडियो (Video) सामने आया है जहां एक पिता मोटरसाइकिल (Motorcycle) की डिक्की में नवजात (Newborn) का शव रखकर मदद के लिए कलेक्टर के पास पहुंचा. दरअसल, पिता के ऐसा करने की वजह ये रही कि उसे अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिली थी जिसके बाद दिनेश ने शव को लिफाफे और कपड़े में लपेटकर बाइक की डिक्की में रख लिया. कलेक्टर के पास पहुंचकर दिनेश ने अपनी आपबीती सुनाई जिसके बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए. कलेक्टर ने कहा कि अगर तथ्य सही पाए जाते हैं तो आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 17 अक्टूबर को दिनेश अपनी पत्नी को लेकर सिंगरौली जिले के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे लेकिन अस्पताल की डॉक्टर ने उनसे पांच हजार रुपये लेने के बावजूद प्राइवेट क्लीनिक रेफर कर दिया. प्राइवेट क्लीनिक जाकर पता चला कि बच्चे की कोख में ही मौत हो चुकी है तो उन्होंने दोबारा से उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया जहां बच्चे की डिलीवरी की गई. मृत बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए जब उसे गांव ले जाने के लिए अस्पताल वालों से एंबुलेंस मांगी गई थो उन्होंने मना कर दिया.