मध्य प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी नियाज खान को 'The Kashmir Files' पर उनके ट्वीट के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. IAS अधिकारी नियाज खान ने ट्वीट में लिखा था, "मुसलमानों की पीड़ा पर भी एक फिल्म बनाई जानी चाहिए". अब खान से 7 दिनों में जवाब देने को कहा गया है.
'The Kashmir Files' पर किए गए अपने पोस्ट को लेकर विवादों में घिरने के बाद खान ने कहा था कि मैं इस फिल्म का विरोधी नहीं, लेकिन देश के लोगों में हिंसक घटनाओं पर संवेदनाएं जगाने के लिए गोधरा कांड, भागलपुर कांड पर भी फिल्में बननी चाहिए।’ अपनी लगातार बयानबाजी के बाद वे प्रदेश सरकार की नजरों में भी आ गए.
बता दें कि खान ने सिर्फ अल्पसंख्यकों पर ही फिल्म बनाने के लिए नहीं कहा था, बल्कि उन्होंने ‘The Kashmir Files’ के डायरेक्टर Vivek Agnihotri से कश्मीरी पंडितों के बच्चों की शिक्षा और उनके लिए कश्मीर में घर बनाने के लिए फिल्म से होने वाली पूरी कमाई दान करने की अपील भी की थी. उन्होंने कहा था कि यह महान दान होगा.
'The Kashmir Files' के प्रमोशन पर भड़के Kejriwal, बोले- पिक्चर का प्रचार बंद करे BJP