मध्य प्रदेश सरकार ने विभिन्न कार्यवाही में राज्य पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे उर्दू, फ़ारसी और अन्य गैर-हिंदी शब्दों को हिंदी से बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इस कड़ी में मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को एक पत्र जारी कर विभिन्न जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गैर-हिंदी शब्दों को आधिकारिक शब्दावली में बदलने के बारे में सात दिनों के भीतर सुझाव देने को कहा है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पिछले महीने अन्य भाषाओं के शब्दों को बदलने की घोषणा की थी जो पुलिस कार्यवाही में हिंदी के साथ प्रयोग में नहीं हैं.