सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दूल्हे की एंट्री कराने के लिए उसके दोस्तों ने जमकर फायरिंग की. कुछ युवक दूल्हे को मंडप के नीचे ले जाने से पहले उसके दोनों ओर चलकर बंदूकों से लगातार फायरिंग कर रहे हैं. उनकी बंदूक का निशाना कभी नीचे तो कभी आसमान की ओर होता था. वायरल वीडियो में जब दूल्हे के दोस्त फायरिंग कर रहे हैं तब आसपास काफी भीड़ भी है.
ग्वालियर से वायरल हुआ ये वीडियो ये मुरार थाना के खुरेरी गांव में हुई शादी समारोह का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्राइम ब्रांच ने वीडियो की जांच शरू कर दी है. इस मामले में दूल्हे और उसके साथ चल रहे पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हथियार जब्त करने के लिए आरोपित की तलाश कर रही है.