मध्य प्रदेश के खरगोन में हुआ दंगा और उसके बाद की तस्वीरों ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा. दंगे ने कई घर तबाह किए, कई जिंदगियों को मुश्किल में डाला. इस दौरान कई लोगों के घर जला दिए गए और कई लोगों की दुकानों में आग लगा दिया गया. हालांकि, अब खरगोन में हालात समान्य हो रहे हैं. इस बीच, दंगे में बेघर हुए लोग किसी तरह अपने घरों में लौट रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार को मंजुला केवट नाम की एक महिला अपने दो बच्चों के साथ अपने घर लौट आई है.
खास बात ये है कि महिला को यह घर सीएम शिवराज चौहान की मदद से मिला है. दरअसल, महिला ने घर जल जाने के बाद एक वीडियो बना कर सीएम से मदद की गुहार लगाई थी. महिला का वीडियो वायरल हुआ और मुख्यमंत्री की मदद से यह महिला अपने घर लौट पाई है.
मंजुला केवट ने कहा कि रामनवमी के दौरान दंगाइयों ने मेरा घर जला दिया था. मैंने एक वीडियो बनाया जो वायरल हो गया और यह सीएम शिवराज सिंह चौहान तक पहुंच गया. अब, मुझे एक घर दिया गया है. मैं अपने कन्या पूजन करके घर में शिफ्ट हो गई हूं. मैं सीएम को धन्यवाद देती हूं.