Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में शुक्रवार देर रात दो मंजिला इमारत में आग लग गई, आग की लपटें इतनी भीषण थी कि 7 लोग जिंदा जलकर मर गए. मृतकों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. पुलिस ने मृतकों के शव MY अस्पताल भेज दिए. बताया जा रहा है कि इमारत में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी, फिर धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया. हालांकि आग लगने की असली वजह का पता नहीं चल पाया है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक जिस मकान में आग लगी है, वह अंसार पटेल का मकान है.
मामला विजय नगर के स्वर्णबाग (Swarna Bagh) मोहल्ला का है. बताया जा रहा है कि देर रात अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा, जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने भीषण रूप ले लिया. आग की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आग लगने के कारणों के संबंध में जांच पड़ताल शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: Mob Lynching in MP: गोमांस तस्करी के शक में 2 आदिवासियों को पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने बजरंग दल पर लगाया