मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में एक बेटे ने पिता की हत्या के लिए ऐसी साजिश रची, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस शख्स ने फेसबुक(Facebook) पर सर्च करके एक किलर को खोजा और उसे अपने पिता की हत्या की सुपारी दी. पुलिस (MP police) ने बताया कि 21-22 जुलाई की रात को हत्यारे ने शख्स के पिता की गोली मारकर हत्या (Murdered) कर दी. उसने इस हत्याकांड को तब अंजाम दिया जब वो अपने घर के एक कमरे में सो रहे थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे और बिहार के भाड़े के हत्यारे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो महेश का बेटा अंकित गुप्ता संदेह के दायरे में आया जो घटना के समय घर के नीचे की मंजिल पर सो रहा था. पुलिस ने जब अंकित से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने ही बिहार से गैंगस्टर बुलाकर अपने पिता की हत्या करवाई थी. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में अंकित. उसका दोस्त नितिन लोधी और गैंगस्टर अजीत सिंह शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-Madhya Pradesh: भारी बारिश ने खोली सड़क निर्माण की पोल, भोपाल में NH-46 का एक हिस्सा टूटा
पुलिस ने आगे कहा कि गुप्ता की पत्नी की करीब 20 साल पहले मौत हो गई थी और वह अपने बेटे के साथ रहता था. अधिकारी ने कहा कि गुप्ता को हाल ही में एक करोड़ रुपये का मुआवजा मिला था, जब उनके दूसरे बेटे अनिल गुप्ता, जो सेना में थे, ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. इसके अलावा गुप्ता को पेंशन भी मिलती थी और अंकित की नजर पैसे पर थी.