Indore police station attack: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक 23 साल की आदिवासी महिला से कथित गैंगरेप और हत्या के विरोध में हुई झड़प में करीब 13 पुलिसकर्मी घायल हुए है. परिवार का आरोप है कि दबंगों ने गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी जबकि पुलिस प्रशासन करंट लगने से युवती की मौत बता रहा है.
इस घटना से गुस्साए लोगों ने डोंगरगांव पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया, और पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और कई राउंड फायर किए. इस फायरिंग में गोली लगने से 18 साल के आदिवासी युवक की मौत हो गई.
हालात को देखते हुए महू सहित 5 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी है. इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.