मध्यप्रदेश के शाजापुर में पुलिस ने एक नाबालिग दलित लड़की को स्कूल जाने से रोकने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ये लड़की स्कूल जा रही थी तभी इलाके के दबंगों ने उसके बैग छीन लिए और उसे स्कूल जाने से रोक दिया. बताया जा रहा है कि बवालियाखेड़ी गांव में रहने वाली लड़की के परिवार का गांव के ही कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. इसमें कुछ लोग घायल हो गए थे.कोतवाली थाना प्रभारी अवधेश कुमार शेषा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शिकायत के बाद पुलिस ने अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत सात लोगों को गिरफ्तार किया है
PAKISTAN के PM शहबाज शरीफ को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने छीना बेटे का सीएम पद
बताया जा रहा है कि इन लोगों ने दलित नाबालिग लड़की का रास्ता रोका और उसके बैग छीन लिए. दबंगों ने कहा कि कि इलाके की दूसरी दलित लड़कियां स्कूल नहीं जाती हैं तो वो क्यों स्कूल जाएगी. इस दौरान लड़की का भाई आ गया और दबंगों से उलझ गया. बाद में लड़की के परिवार के लोगों और आरोपियों के परिजनों के बीच इसी बात पर झड़प भी हुई. झड़प के बाद लड़की के परिजनों ने घटना की शिकायत स्थानीय थाने में की.
दलित लड़की को स्कूल जाने से रोका, बैग भी छीन लिए. पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, लड़की के परिजनों से हुआ था झगड़ा जिसके बाद लड़की को रोका