अगर आपका बिजली बिल हज़ारों लाखों में नहीं बल्कि अरबों में आ जाए तब आप क्या करेंगे. सवाल सुनकर आपका सिर भी चकरा गया होगा. ग्वालियर की प्रियंका के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. प्रियंका गुप्ता का ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उसके ससुर जो पहले से हार्ट के मरीज हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दरअसल मध्यप्रदेश की electricity department ने 34 अरब बिजली बिल का इलेक्ट्रिक शॉक परिवार को दिया है. हैरान कर देने वाला ये मामला शहर के पॉश इलाके शिव विहार कॉलोनी में रहने वाले एक परिवार की है. प्रियंका गृहिणी हैं और उनके पति संजीव पेशे से वकील हैं. संजीव बताते हैं इस बार उनका बिजली का बिल 34 अरब 19 करोड़ 53 लाख 25 हजार रुपये का आया. जिसे देखकर उनकी पत्नी प्रियंका का बीपी बढ़ गया और उनके पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता जो हार्ट पेशेंट हैं उन्हें ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
उपभोक्ता प्रियंका गुप्ता के पति संजीव गुप्ता ने बताया कि बिल के बाद उसके भुगतान के लिए मोबाइल पर मैसेज भी आया. जब संजीव ने बिजली विभाग में शिकायत की तो बताया गया कि अस्थाई कनेक्शन को स्थाई नहीं करने की वजह से ये गड़बड़ी हुई है. जिस मकान को खरीदे उन्हें दो साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है. मजबूरन कॉमर्शियल रेट पर बिजली का उपभोग करना पड़ रहा है.
Madhya Pradesh News: दलित लड़की को स्कूल जाने से रोका, पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार
बिजली दफ्तर के तमाम चक्कर काटने के बाद अब संजीव ने राहत की सांस ली है क्योंकि उनका बिल बिजली कम्पनी ने संशोधित कर दिया है जो अब महज 1300 रुपये निर्धारित किया गया है. इस बारे में बिजली कंपनी का कहना है कि ये मानवीय भूल है. सबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.
Honey trap case: जयपुर में तैनात जवान ने दी पाकिस्तान को खुफिया जानकारी, हुआ गिरफ्तार