मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Reewa) में एक ट्रेनी प्लेन (Trainee Plane) मंदिर के गुंबद से टकराकर हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में एक पायलट (Pilot) की मौत हो गई. ये पूरा मामला चोरहटा थाना क्षेत्र के उमरी गांव का है, जहां मंदिर के गुंबद से टकाराने के बाद ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया. हादसे में विमान में मौजूद पायलट और ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा गया. हालांकि इलाज के दौरान सीनियर पायलट की मौत हो गई, जबकि ट्रेनी पायलट की हालचत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Broad daylight shooting in MP: दिनदहाड़े गोलीबारी से दहला मध्य प्रदेश, CCTV में कैद हुआ वीडियो
बताया जा रहा है कि ये हादसा घने कोहरे के चलते रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ. ये प्लेन पहले एक आम के पेड़ से टकराया और उसके बाद मंदिर के शिखर से टकराकर क्रैश हो गया.