Madrasa Modernization in Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) सरकार ने राज्य के मदरसों को आधुनिक बनाने का काम शुरू किया है. खबर है कि इसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने हर मदरसे को 10 लाख रुपये देने का फैसला किया है.
साथ ही मदरसों में साइंस और मैथ्स को अनिवार्य विषय बाने पर भी काम किया जा रहा है. खास बात यह है कि राज्य सरकार ने संकल्प जारी किया है, जिसके तहत बड़े स्तर पर बदलाव किए जाने हैं.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 27 दिसंबर की ब्रेकिंग न्यूज़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संकल्प में कहा गया है कि डॉक्टर जाकिर हुसैन मदरसा आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत फंड जारी किए जाएंगे. इस फंड से शिक्षकों की सैलरी और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने का काम किया जाएगा.