यूपी (UP) की योगी सरकार (Yogi Government) ने नेपाल सीमा (Nepal Border) पर चल रहे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों (Unrecognized Madrasas) को फंडिंग करने वाले स्रोत (Sources of Funding) के बारे में जांच करने को कहा है. इस बाबत नेपाल से सटे तमाम जिलों के डीएम (DM) को आदेश जारी कर दिए गए हैं. दरअसल नेपाल सीमा पर चलने वाले मदरसों के संचालकों ने दावा किया है कि वो दान और अनुदान के पैसे से संस्थान चलाते हैं.
इसे भी पढ़ें: Joshimath Sinking: जोशीमठ के प्रभावित क्षेत्रों का CM धामी ने लिया जायजा, किया ये बड़ा ऐलान...
मदरसा संचालकों ने दान और अनुदान से मिले पैसों को अपनी प्राथमिक आय बताया है. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Cabinet Minister Dharampal Singh) ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि पिछले साल हुए सर्वे में ये पता चला कि इन इलाकों के लोग गरीब हैं और वो दान देने में सक्षम नहीं हैं. ऐसे में कई मदरसों की पहचान के बाद फंडिंग के स्रोत की जांच के निर्देश दिए गए हैं.