Bihar News: बिहार में चाय की चुस्कियों के साथ राजनीतिक चर्चा करना आम है. इनदिनों चाय (tea stall) का रोजगार भी काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसी क्रम में पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में महा गठबंधन की सरकार (grand coalition government in Bihar) बनने के बाद बेली रोड़ पर एक महागठबंधन चाय वाला (Mahagathbandhan Chai Wala) नाम की दुकान खुल (street stall) गयी है. इस चाय वाले ने अपने स्टॉल पर महा गठबंधन के नेताओं की तस्वीर (Lalu-Nitish poster) भी लगा रखी है.
Noida Twin Tower Blast: जानिए कब अपने घरों में वापस जा पाएंगे लोग, एहतियातन खाली कराई गई थीं सोसोयटी
नीतीश, लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप की तस्वीर के साथ बेली रोड में लगी इस स्टॉल पर 'महा गठबंधन चाय वाला rjd lover नेता जी' (Rjd Premi Leader with Azeem Ittehad) लिखा हुआ है. सड़क पर लगाई गई इस स्टॉल पर नेताओं की तस्वीर के साथ इसका नाम लोगों को अपनी तरफ काफी आकर्षित कर रहा है. इसके पहले भी पटना में राबड़ी आवास के पास एक आरजेडी चाय वाला के नाम से स्टॉल लगी थी. उस चाय के स्टॉल ने भी खूब चर्चा बटोरी थी.
बेली रोड पर महा गठबंधन की सरकार बनने के बाद खोली गई यह स्टाल लोगों के लिए वक्त बिताने और चाय पीने के साथ ही एक आकर्षण केंद्र भी बन गया है. यहां चाय पीने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ भी जुट रही है. स्टाल चलाने वाले युवक ने नीतीश कुमार, लालूयादव, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव से अनुरोध किया है कि वो उसकी दुकान पधारें और एक बार चाय की चुस्की का आनंद लें.