Corona virus in Mharashtra: मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में ओमिक्रोन (Omicron) और कोरोना के दूसरे वेरिएंट को लेकर खतरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महाराष्ट्र में अब तक 10 मंत्री और 20 विधायक (Ministers and MLA) कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, इसकी जानकारी राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने दी है. पवार ने कहा कि अगर राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए. इसके साथ ही, महाराष्ट्र में लॉकडाउन लागू होने की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: 'नफरती' धर्म संसद के खिलाफ सेना! 100 से अधिक लोगों ने राष्ट्रपति और PM को लिखी चिट्ठी
इससे पहले महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत अधिक हैं. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान आठ मरीजों की मौत हुई है.