महाराष्ट्र के ठाणे में दो दिनों से लापता 9 साल की एक बच्ची की शव उसके घर के पास ही एक इमारत के पानी की टंकी से मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि भिवंडी तहसील की यह बच्ची 3 अप्रैल को लापता हो गई थी और 5 अप्रैल को को उसकी लाश अत्यधिक सड़ी-गली हालत में पानी की टंकी में मिली. पानी की टंकी से काफी दुर्गंध आनेपर लोगों ने पुलिस को सूचना दी और फिर वहां से शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि 3 अप्रैल को बच्ची किराने की दुकान से अंडे लाने घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी, काफी खोजबीन के बाद परिवारवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. फिलहाल पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.