Maharashtra: पुणे-अहमदनगर हाईवे (Pune-Ahmednagar Highway) पर रविवार रात भीषण सड़क हादसा (Road accident) हुआ. यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रही यात्री बस से जा टकराई (Bus Accident). टक्कर इतनी भीषण थी कि बस पलट गई और घिसटते हुए एक होटल में जा घुसी. दुर्घटना में बस ड्राइवर की मौत हो गई जबकि बस में सवार 22 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: New York के सिटी मेट्रो स्टेशन में गोलीबाली, 13 लोग घायल, कई बम मिलने की भी खबर
बताया जा रहा है कि यह भीषण हादसा शिरूर तहसील के बजरंगवाड़ी इलाके में हुआ, जो होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि एक बस सड़क से गुजर रही है. तभी सामने से आ रही कार उसे आगे से टक्कर मार देती है. इसके बाद तेज रफ्तार बस सड़क पर पलटकर सीधे होटल में घुस जाती है. इस दौरान वहां पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियां बस की चपेट में आ गई. बस के पलटते ही होटल के बाहर भगदड़ मच जाती है. वहीं हादसे के बाद पुणे-अहमदनगर हाईवे तकरीबन 2 घंटे तक जाम रहा.