महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पानी की कमी (Water Shortage in Kolhapur) की ओर ध्यान दिलाने के लिए एक जोड़े ने पानी के टैंकर पर अपनी बारात निकालने का फैसला किया. इस जोड़े ने संकल्प लिया कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, वे हनीमून पर नहीं जाएंगे.
विशाल कोलेकर (32) की शादी गुरुवार को हुई थी. इसके बाद नवविवाहित जोड़े ने अपने इलाके में पानी की समस्या को उजागर करने के लिए पानी के टैंकर पर बारात निकाली.
एक निजी कंपनी में काम करने वाले विशाल कोलेकर ने कहा, ‘‘हमारे यहां प्रिंस क्लब नामक एक सामाजिक समूह है जिसके जरिए हम मंगलवार पेठ के कुछ इलाकों में पानी की अनियमित आपूर्ति के बारे में प्रशासन को बताते रहे हैं लेकिन, हमारी तमाम दलीलों के बावजूद इस मुद्दे का समाधान नहीं किया गया है.’’
ये भी देखें- VIRAL VIDEO: प्यास बुझाने के लिए मौत से जंग, बूंद-बूंद पानी के लिए जान पर खेलते हैं लोग
विशाल ने बताया कि इलाके में पानी की आपूर्ति अनिश्चित है इसलिए लोगों को अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए पानी के टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है.
विशाल कोलेकर और उनकी पत्नी अपर्णा ने बारात के लिए कार की जगह पानी के टैंकर का इस्तेमाल किया. टैंकर पर एक बैनर लगा हुआ था, जिस पर लिखा हुआ था कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं हो जाता, वे हनीमून पर नहीं जाएंगे.
ये भी देखें- Maharashtra Water Crisis: पानी के लिए जान जोखिम में डालकर कुएं में उतर रहीं मजबूर महिलाएं... देखें वीडियो