Maharashtra accident: छत्रपति संभाजी नगर में बड़ा हादसा हुआ है. वैजापुर टोल पोस्ट के पास ट्रक और मिनी बस के बीच हुई टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 17 लोग घायल हैं जिनका इलाज नजदीक के अस्पताल में किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
प्रधानमंत्री ने पीएमएनआरएफ से प्रत्येक मृतक के निकट संबंधी को 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. पीएमओ ने एक्स पर पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है
वहीं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अतुल सावे ने कहा, "वैजापुर के पास ट्रक और टेम्पो के बीच हुई टक्कर में 17 लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज जारी है। 3 लोगों की हालत गंभीर है, बाकी की हालत सामान्य है"
Jk News: कश्मीर घाटी के पुंछ में हिंदू-सिखों को धमकी, जल्द छोड़ दें इलाका वरना भुगतना पड़ेगा अंजाम