Maharashtra Water Crisis: परिवार की प्यास बुझाने के लिए ये महिलाएं अपनी जान जोखिम में डालकर कुएं के अंदर घुस गई हैं. जिससे कि उन्हें दो बाल्टी पानी (water crisis) नसीब हो सके. दो तस्वीरें हैं. दोनों महाराष्ट्र (Maharashtra) की है. पहली तस्वीर त्रयम्बकेश्वर के पास मेटघर गांव की बताई जा रही है. इसमें कुंए की दीवार को देखिए.. कितनी फिसलन है. अगर जरा सी भी गलती हुई तो फिर बड़ा हादसा हो सकता है. ये महिला जिस पानी के लिए इतना रिस्क ले रही हैं. जरा उसको भी देखिए... शायद आप ऐसे पानी से अपने हाथ-मुंह भी ना धोएं. लेकिन यह महिला इसी पानी से अपने बच्चों के लिए खाना तैयार करेगी.. प्यास बुझाएगी...
वहीं दूसरी तस्वीर त्रयम्बकेश्वर के रोहीले गांव की है. वीडियो में दो महिलाएं कुएं के अंदर दिख रही हैं. एक महिला पानी कुएं से निकालती है और दूसरी महिला इसे ऊपर की ओर धकेलती है. इसके बाद कुएं के बाहर खड़ी महिलाएं पानी निकालकर अपने अपने बर्तनों में भरती हैं. पानी भरने के बाद ये महिलाएं जिस तरह से कुएं से बाहर निकल रही हैं. जरा उसको भी देखिए. बिना किसी सेफ्टी इक्वीपमेंट्स के ये ऊपर चढ़ रही हैं. लेकिन अगर जरा सी गलती हुई और पैर फिसला तो अंजाम आप खुद ही सोचिए.
सभी महिलाएं बस किसी तरह अपने बर्तनों को पानी से भरने की जुगत में दिख रही हैं. कुएं के बाहर मटकों और बर्तनों का ढेर लगा है. यहां तक कि पालतू कुत्ते भी बाल्टी उठाकर महिलाओं की मदद कर रहे हैं.
गर्मी के मौसम में हर साल देश के किसी न किसी कोने से ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं. इस बार देश के कई हिस्सों में गर्मी का कहर काफी पहले ही शुरू हो चुका है.
गांव की महिलाओं का कहना है कि हमें दो किलोमीटर पैदल चलकर पानी भरने आना पड़ता है. रोज सुबह और शाम, जान की बाज़ी लगाते हुए कुएं से पानी निकालते हैं.
इतना ही नहीं इस गांव के लड़कों की शादी इसलिए नहीं होती है क्योंकि शादी के बाद बहुओं को पानी के लिए पैदल चलना होगा....
और पढ़ें- Lemon Price Hike: नींबू हो गया है महंगा तो नींबू की जगह इस्तेमाल कीजिए ये हेल्दी ऑप्शन
शहर के लोग जितने पानी को एक मिनट नल चलाकर बहा देते हैं. उतने पानी को जमा करने के लिए इन महिलाओं को घंटो इंतजार करना होता है. बूंद-बूंद पानी के लिए महिलाएं रात भर जागती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ पानी के लिए महिलाएं साल में 16 हजार किलोमीटर तक पैदल चलती हैं.
इन महिलाओं के लिए यह रोज का जीवन है. घर बैठे हमलोग इनकी मदद नहीं कर सकते. लेकिन अगली बार जब आप वॉशबेसिन में पानी फालतू बह रहें हो तो इन महिलाओं को याद कर लीजिएगा.