महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में पति ने सुबह के नाश्ते (Breakfast) में नमक ज्यादा होने की वजह से अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय पत्नी ने नाश्ते में खिचड़ी बनाई थी लेकिन पति को उसमें नमक (Salt) ज्यादा लगा तो उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया.
ये भी देखें । Prayagraj Murder: प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड, मां-बाप के साथ तीन मासूम बेटियों का कत्ल
हत्या करने वाले 46 वर्षीय नीलेश घाघ के खिलाफ पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक सुबह 9:30 बजे नीलेश ने घर में रखे एक कपड़े से पत्नी निर्मला की गला घोंटकर हत्या की.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इससे पहले गुरुवार को ही ठाणे के राबोड़ी इलाके से ऐसी घटना सामने आई जहां ससुर ने चाय के साथ नाश्ता ना देने पर बहू की गोली मारकर हत्या कर दी.