महाराष्ट्र में शिंदे गुट की महिला विधायक प्रकाश सुर्वे का आपत्तिजनक वीडियो वयारल करने के मामले में राज्य की दहीसर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि इन लोगों ने विधायक की वीडियो को काट-छांट कर वायरल किया था. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता राजेश गुप्ता को कथित तौर पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पीटा और उसके चेहरे पर स्याही लगा दी.
उधर, महिला नेता की शिकायत पर एक और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शिवसेना की महिला विधायक प्रकाश सुर्वे हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की रैली में शामिल हुई थीं. इसी रैली के दौरान महिला नेता की वीडियो में काट-छांट कर अश्लील टेक्स्ट के साथ वायरल कर दिया गया था.