महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) से कथित छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. शुक्रवार को एक ऑटो रिक्शा चालक (Auto driver), 21 साल की लड़की (girl) को करीब 500 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए फरार हो गया. घटना में लड़की को गंभीर चोटें आई हैं.
छात्रा के विरोध पर भड़का ऑटो चालक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑटो रिक्शा चालक ने पहले लड़की पर भद्दे कमेंट किए फिर उसका हाथ पकड़कर अंदर खींचने लगा. छात्रा के विरोध करने पर ऑटो वाले ने छात्रा का कॉलर पकड़ा और उसे घसीटने लगा. घटना के तुरंत बाद आरोपी चालक वहां से फरार हो गया. लड़की को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
ये भी देखें । Aligarh News: अलीगढ़ में दो हादसे, तीन मंजिला इमारत के साथ-साथ एक स्कूल की गिरी छत, 5 बच्चे घायल
घटनास्थल पर लगे CCTV में ऑटो चालक की ये करतूत कैद हुई जिसके आधार पर पुलिस (Police) आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.